सोमवार, 14 मार्च 2011

अभाविप ने की तृणमूल कांग्रेस की आलोचना

अभाविप ने की तृणमूल कांग्रेस की आलोचना
कोलकाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने अपने कार्यकर्ता नीरज कुमार के घायल चित्रों के तृणमूल कांग्रेस द्वारा प्रयोग पर कड़ी आलोचना की है। श्री कुमार अभाविप की कोलकाता कार्यसमिति के सदस्य हैं। वह पिछले दिनों जादवपुर विश्वविद्यालय में अलगाववादी नेताओं के विरोध में आयोजित प्रदर्शन के दौरान एक अन्य छात्र संगठन के हिंसक हमले में घायल हो गए थे।

अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री पारूल मंडल ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ही इन चित्रों का उपयोग किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए न तो श्री नीरज से और न ही अभाविप के किसी पदाधिकारी से अनुमति ली गई। तृणमूल कांग्रेस का यह कदम सर्वथा अनुचित है। दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा के आगामी चुनावों के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने सत्तारूढ़ सीपीएम कार्यकर्ताओं के हिंसक गतिविधियों में घायल हुए लोगों के चित्रों से युक्त पोस्टर व बैनर राज्य भर में लगवाएं हैं। इनमें से एक चित्र नीरज की भी है। पारूल मंडल ने कहा कि नीरज किसी राजनीतिक पार्टी के बीच हुई हिंसा का शिकार नहीं बल्कि जादवपुर विश्वविद्यालय में अलगाववादी नेताओं के विरोध में एक अन्य छात्र संगठन के हिंसक हमले में घायल हुए थे।

कोलकाता ब्यूरो। 09 मार्च 2011

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें